कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना News

0

 Hello✋ & Welcome🙏 Friends,

In Our Website -👉 YouTube Exam 24x7

---------------------------------------------------------------------

कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर क्रमांक:- शिविरा / माध्य/ 28013/ लेखा-डी-2/28013/2021-22/ दिनांक 13.9.21

.................,......................... 

स्कूटी आवेदन हेतु विज्ञप्ति

....................................... 

🤔माध्यमिक शिक्षा विभाग की सामान्य वर्ग की आर्थिक पिछड़ा वर्ग की छात्र छात्राओं को कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2020 वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आयुक्त कॉलेज शिक्षा जयपुर की विभागीय वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov. पर स्कूटी हेतु ऑन-लाईन आवेदन किया जाना है।

👉 आवेदन करने की अंतिम तिथि 30.09.2021 तक बढ़ा दी गई है। 

इस योजना में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 में न्यूनतम 65 प्रतिशत प्राप्तांक | से उत्तीर्ण तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 में न्यूनतम 75 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण छात्राएं जो कि राजस्थान के किसी भी राजकीय एवं निजी विद्यालय में नियमित अध्ययनरत होते हुए शिक्षण सत्र 2019-20 में उत्तीर्ण की हो, तथा महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत हो 

जिसके माता पिता एवं संरक्षक की आय 2.50 लाख रु तक होने पर ही सामान्य वर्ग की आर्थिक पिछड़ा = वर्ग की छात्रा स्कूटी के आवेदन हेतु पात्र होगी। 

🛵

😱स्कूटी हेतु आवेदन करने वाली छात्रा का 12वीं में नियमित अध्ययन करने का शाला प्रधान का प्रमाण-पत्र, कॉलेज में नियमित अध्ययनरत रहने का प्रमाण पत्र, सीनियर सैकण्डरी की अंकतालिका की प्रति, आय प्रमाण-पत्र (छः माह से अधिक) पुराना न हो) तथा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवासी प्रमाण-पत्र EWS / EBC (आर्थिक पिछड़ा वर्ग प्रमाण-पत्र) की स्वप्रमाणित प्रति, जनआधार आधार कार्ड की छाया प्रति ऑनलाइन आवेदन के साथ संलग्न करनी होगी। योजना से संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश, नियमों की जानकारी आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर की विभागीय वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/  के

Home Page पर Online Scholarship पर एवं इस विभाग की वेबसाइट www.education.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

👉 योजना के संबंध में जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा, से भी ली जा सकती है। छात्राओं द्वारा ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया निम्नानुसार संपादित की जानी है। 

क्या करना होगा🤔.

.................... 

सर्वप्रथम छात्रा द्वारा स्वयं की एस.एस. ओ. आई-डी बनाई जानी है। एस.एस.ओ आई-डी बनाकर sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन किया जाना है। उसके पश्चात् Scholarship (CE, TAD, Minority) आईकन पर क्लिक करते हुए छात्रा द्वारा स्वयं की प्रोफाईल बनाई जाती है।

👍👉 | तत्पश्चात जनाधार कॉर्ड में अंकित श्रेणी के अनुसार छात्रा को कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत संचालित माध्यमिक शिक्षा विभाग का चयन कर ऑनलाईन आवेदन किया जाना है। उक्त प्रक्रिया अपनाते हुए किए गए ऑनलाईन आवेदन संबंधित महाविद्यालय के पास फॉरवर्ड हो जाते हैं। अतः स्कूटी हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की निर्धारित अंतिम तिथि 30.9.2021 तक पात्र छात्रा अपना आवेदन करना सुनिश्चित करें।


DIPR/C/- 12021


(सौरभ स्वामी ) I.A.S. निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)