महाराजा गंगासिंह promote की marksheet aa गयी है लेलो

0

Hello 🙋‍♂️ & welcome

In Our Website -👉 YouTube Exam 24x7


---------------------------------------------------------------------

*आवश्यक सूचना*


विषय: स्नातक प्रथम वर्ष 2021 की अंकतालिका जारी करने के लिए 10 वीं एवं 12 वीं की अंकतालिका अपलोड करने बाबत्।


--------_----------------------------------------------_------------


उपर्युक्त विषयान्तर्गत राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट प्रथम 2021 के लिए रजिस्टर्ड समस्त छात्र/छात्राओं (नियमित / स्वयंपाठी / पूर्व छात्र) को सैकण्डी एवं सीनियर सैकण्डरी के प्राप्तांकों के आधार पर अंक तालिका जारी कर प्रोन्नत किया जाना है।

 अतः आपके महाविद्यालय से स्नातक पार्ट प्रथम वर्ष 2021 हेतु आवेदन करने वाले समस्त परीक्षार्थियों को सूचित करें कि विश्वविद्यालय की वेबसाईट 

👉www.univindia.net 👈

पर उपलब्ध लिंक (For Part-I Result Fill10Th 12th Marks) पर दिनांक 22.11.2021 से 04.12.2021 तक सैकण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी के प्राप्तांकों की प्रविष्टि कर अंकतालिकाओं को अपलोड करें




 उक्त तिथि के पश्चात् दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा नहीं दी जाएगी तथा ऐसे छात्रों का परीक्षा परीणाम जारी नहीं होगा।


👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇


समस्त सम्बन्धित महाविद्यालयों के प्राचार्यों से अनुरोध है कि उक्त पत्र की प्रति महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करते हुए सम्बन्धित परीक्षार्थियों को उक्तानुसार दस्तावेज अपलोड करने हेतु निर्देशित करायें।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)