9वीं क्लास की 6.85 लाख बेटियों को दिसंबर में मिलेगी साइकिल पुरी जानकारी 👈

0

 Hello✋ & Welcome🙏 Friends,

To our Website YouTube Exam 24x7

---------------------

*टेंडर प्रक्रिया पूरी:9वीं क्लास की 6.85 लाख बेटियों को दिसंबर में मिलेगी साइकिल, कोविड के कारण पिछले सत्र की 3.50 लाख छात्राओं को भी साथ में  मिलेगी साइकिलजेड📚👇🏻*

-----------------

सरकारी स्कूलों की 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली 6.85 लाख छात्राओं के लिए भी अच्छी खबर यह है कि इस सत्र में उन्हें स्कूल पैदल नहीं आना पड़ेगा। स्कूल आने के लिए उन्हें जल्द ही साइकिल मिल जाएगी। साइकिल खरीद के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली है।



पिछले और इस शिक्षा सत्र की 9वीं क्लास की सभी छात्राओं को एक साथ साइकिल का वितरण होगा। आमतौर पर सितंबर या अक्टूबर माह में छात्रों को साइकिल का वितरण किया जाता है।

 लेकिन कोविड-19 में पढ़ाई के साथ साथ राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर भी ब्रेक लग गया था। इसी कारण पिछले सत्र में 9वीं कक्षा की 3.50 लाख छात्राओं को साइकिल नहीं मिली।

उधर, जून 2021 से स्कूलों में नया सत्र 2021-22 भी शुरू हो चुका है। बजट स्वीकृत होने के बाद अब शिक्षा विभाग दोनों सत्र की 6.86 लाख छात्राओं को एक साथ साइकिल देगा। माशि निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि दिसंबर तक साइकिल का वितरण कर दिया जाएगा

2007-08 में शुरू हुई योजना, वर्ष 2013-14 में नहीं मिली साइकिल, हुआ नकद भुगतान सरकारी स्कूलों में बालिकाओं का नामांकन बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने 2007-08 में निशुल्क साइकिल वितरण की योजना शुरू की थी। वर्ष 2013-14 चुनावी वर्ष होने के कारण छात्राओं को साइकिल की जगह नकद भुगतान किया


*अब लीजिये सुपरफास्ट शिक्षा समाचारों का आनंद*

📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚

------------------------------

दोस्तों अगर आपको हमारा यह वेबसाइट और यह पोस्ट अच्छा लगा
 तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो अवश्य कीजिए साइड में जो Follow बटन दिया गया है
 वहां से 
और अपने दोस्तों को शेयर जरूर कीजिएगा ताकि उनको अपनी मातृभाषा में और खासकर राजस्थान के बच्चों को सरकारी नौकरियों की जानकारी आसानी से मिल सके .
धन्यवाद !

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)