Rajasthan Gram Sevak News 📰

0

 

*ग्राम सेवक भर्ती में दो पेपर होगे प्री परीक्षा व उसके बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी*
*प्री परीक्षा में 15 गुना अभ्यर्थियों को पास किया जाएगा मुख्य परीक्षा हेतु 👍👍👍*



ग्रामसेवक CET के माध्यम से सबसे पहले होने वाली भर्ती है जो CET होगा वह ग्रामसेवक में ही नहीं सभी स्नातक स्तरीय भर्तियों में काम आएगा। बोर्ड जल्द ही CET का सिलेबस (जिसे आप प्री एग्जाम पढ़ रहे हो अभी) अलग से प्रकाशित करेगा। 

Gram Sevak bharti

CET समान होगा लेकिन भर्तियां अलग अलग आएंगी सभी साथ नहीं आ सकती जिनमें ग्रामसेवक पहली भर्ती होगी जिसका मैन एग्जाम अन्य भर्तियों से पहले आयोजित हो जायेगा।

ग्राम sevak bharti

 आवदेन दिनांक और cet के सिलेबस की अलग से जानकारी बोर्ड के notificatiin से इसी ग्रुप में अवगत करवा दिया जायेगा। इस भर्ती से पटवार भर्ती का दबाव कम हो गया है अपनी तैयारी कंटिन्यू रखें और तनाव मुक्त रहें दूसरा अवसर भी आ गया है आज।                  

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)