Hello✋ & Welcome🙏 Friends,
In Our Website -👉 YouTube Exam 24x7
---------------------------------------------------------------------
*आवश्यक सूचना*
कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर कमांक-न-5 (02)पु. फो. / कानि.भर्ती / 2021 / 2300 दिनांक : 29 अक्टूबर, 2021
👉कॉन्स्टेबल भर्ती हेतु विज्ञप्ति
----------------------------------------------------
राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम, 1989 (यथा संशोधित) के भाग तृतीय में निहित प्रावधानों के अन्तर्गत राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला / यूनिट / बटालियन में कॉन्स्टेबल सामान्य, कॉन्स्टेबल चालक, कॉन्स्टेबल बैण्ड व पुलिस दूरसंचार के 4438 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन-पत्र (online application form) आमंत्रित किए जाते हैं।
यह आवेदन पत्र Online राजकॉम इन्फो सर्विसेज लि. (RISL) द्वारा संचालित समस्त ई-मित्र कियोस्क, जनसुविधा केन्द्र CSC (Common Service Centre) एवं विभाग की वेबसाईट पर विज्ञप्ति समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के पश्चात
दिनांक 10-11-2021 से दिनांक 3-12-2021 तक भरे जा सकते हैं।
--------------------------------------
Note:-भर्ती प्रक्रिया के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी किये जाने वाले आदेश / परिपत्र या नियमों में किसी प्रकार के संशोधन तत्समय प्रभावी रहेगें।
------------_-_-_-----------
कॉन्स्टेबल सामान्य / चालक व पुलिस दूरसंचार अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा ऑफ लाईन प्रक्रिया (ओएमआर आधारित) से माह दिसम्बर 2020 / जनवरी, 2021 में आयोजित किये जाने की सम्भावना है,
जिसकी सूचना समाचार पत्रों / वेबसाईट पर पृथक से प्रकाशित की जायेगी।
-----------------------------------------
भर्ती हेतु रिक्त पदों की गणना, योग्यता एवं पात्रता, भर्ती प्रक्रिया इत्यादि का विस्तृत विवरण पुलिस
मुख्यालय के स्थाई आदेश संख्या 29 / 2021 में वर्णित है
किसी भी विवाद की स्थिति में उक्त स्थाई आदेशों में वर्णित प्रावधानों को ही अन्तिम माना जायेगा।
----------------------------------
📝Note:-
आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्तजार किए बिना,समय सीमा में ऑनलाइन आवेदन करें।
---------------------------
1. आवेदन प्रक्रिया :
(क) भर्ती हेतु आवेदन पत्र 'online application form' लिये जाएंगे। इस हेतु आवेदक का SSO ID उपलब्ध होना चाहिए।
अगर आवेदक का SSO ID नहीं है तो वह sso rajasthan.gov.in पर SSO ID बना सकता है अथवा SSO ID ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र पर भी निःशुल्क बनवाई जा सकती है।
यह SSO ID आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करते समय ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र को उपलब्ध कराना / होना आवश्यक होगा।
online application form के सम्बन्ध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए 9352323625 7340557555 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
---------------------
(ख)
किसी भी आवेदक द्वारा online application form' निम्नानुसार भरा जा सकता है -
i. स्वयं के स्तर पर अभ्यर्थी अपने स्तर पर अथवा अन्य एजेन्सी (साईबर कैफे आदि) के माध्यम से वेबसाईट http://recruitment2.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकता है।
इस संबंध में अनुदेश व प्रपत्र भी उक्त वेबसाईट पर उपलब्ध है। इस स्थिति में परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा करवाना होगा।
ii. राज्य सरकार के अधीन संचालित ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से आवेदन करने पर
(a)
आवेदक- आवेदन भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा कराने हेतु संबंधित ई-मित्र कियोस्क को सेवा शुल्क देय होगें, जिसकी कियोस्क द्वारा रसीद जारी की जायेगी।
----------------+--+++++++++
(ग)
हाथ से भरे गये आवेदन पत्र / हार्ड कॉपी के रूप में किसी भी प्रकार के आवेदन पत्र विभाग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएगें।
(घ) परीक्षा शुल्क जमा कराने के उपरान्त आवेदक द्वारा आवेदन पत्र में भरे गये ई-मेल आईडी एवं मोबाईल
नम्बर पर सूचना उपलब्ध कराई जाएगी।
इसका अर्थ यह है कि उसका आवेदन पत्र जमा हो गया है।
(ड) अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र में फोटो अपलोड करने के लिए अपना स्पष्ट एवं हाल ही में खींची गयी नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ (साईज 50 kb से 100 kb) जिस पर विज्ञप्ति जारी होने की दिनांक अथवा इसके पश्चात की दिनांक (DD/MM/YY) अंकित हो
तथा नमूना हस्ताक्षर (साईज 20kb 50 kb) स्कैन हेतु ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र पर साथ लायें।
ध्यान रखा जाये कि लिखित परीक्षा के लिए जारी होने वाले प्रवेश पत्र पर भी आवेदन पत्र के समय अपलोड की गई फोटो ही चस्पा की जाये।
Op
ReplyDelete