Hello✋ & Welcome🙏 Friends,
In Our Website -👉 YouTube Exam 24x7
---------------------------------------------------------------------
Rajasthan Gramin Olympic🤸♀️🥇🏆 Khel Yojana
:- राजस्थान ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों के आयोजन हेतु राजस्थान राज्य कीड़ा परिषद, जयपुर द्वारा जारी दिशा निर्देशिका अनुसार ग्राम स्तर पर खेलों का आयोजन करवाने के संबंध में।
__-----------_-----------------_-----------------------------------------
उपर्युक्त विषयान्तर्गत लेख है कि श्रीमान् मुख्य शासन सचिव महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 08.09.2021 को आयोजित विडियो कॉफ्रेंस में प्रदत निर्देशों की पालना में राजस्थान ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों के आयोजन हेतु राजस्थान राज्य कीड़ा परिषद, जयपुर द्वारा जारी दिशा निर्देशिका अनुसार व श्रीमान् जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, चूरू की अध्यक्षता में दिनांक 15.09.2021 की बैठक के निर्देशानुसार आपको निर्देशित किया जाता है
कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार ग्राम पंचायत सरपंच से समन्वय स्थापित करते हुए
दिनांक 05 अक्टूबर 2021 से पूर्व ब्लॉक मुख्यालय पर बैठक का आयोजन कर इस अहम कार्यक्रम में अपनी महति भूमिका निभाते हुए खेलों के खिलाड़ियों का अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाकर सफल बनाकर इस कार्यालय को अवगत करावें।
👉रजिस्ट्रेशन कहाँ से करें📝
-------__-------------------_----_------------------------
डाउनलोड करने के लिए आप सभी को दो तरिके दिए गए है
जहाँ से आप सभी लोग👫👬👭 चाहे आप लड़की हो या फिर लड़का👦, अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हो😱
जो निम्न प्रकार है-
1. RGOK App से:-
गुगल प्ले स्टोर से एप लाउनलोड होगा
............................
खिलाडियों की सुविधा के लिए एक एप लांच किया गया है। इसके तहत खिलाडियों को मोबाईल एप में पंजीयन के लिये गूगल प्ले स्टोर से राजस्थान ग्रामीण ऑलम्पिक खेल एप को डाउन लॉड करना है।
2. Offline Form से:-
अपने नजदीकी मित्र या फिर सरकारी विद्यालय या फिर पंचायत समिति में जाकर या ग्राम पंचायत में जाकर
आप हम रजिस्ट्रेशन का ऑफलाइन फॉर्म ले सकते हो और उसे भरकर वहां पर जमा करा सकते हो
🤔रजिस्ट्रेशन के लिए क्या दस्तावेज📝 चाहिए
-------------__---------------------
1.Aadhaar Card
2.Photo
.........................
👉App से फॉर्म कैसे 🤔भरे
------------------------------------_
गुगल प्ले स्टोर से एप लाउनलोड होगा
खिलाडियों की सुविधा के लिए एक एप लांच किया गया है।
इसके तहत खिलाडियों को मोबाईल एप में पंजीयन के लिये गूगल प्ले स्टोर से राजस्थान ग्रामीण ऑलम्पिक खेल एप को डाउन लॉड करना है।
👉इसमें लॉग इन करने के लिए मोबाईल नम्बर दर्ज करना है।
तत्पश्चात प्रमाणीकरण के लिए उपयोगकर्ता द्वारा प्राप्त ओ टी पी दर्ज किया जायेगा।
📲
ऑन लाईन आवेदन फार्म में उपयोगकर्ता जन आधार नम्बर / आधार नम्बर दर्ज करेगा ।
अलावा उसे
1.अपना नाम,
2.पिता का नाम,
3.जन्मतिथि,
4.मोबाईल नम्बर,
5.योग्यता,
6.कैटेगेरी,
7.जिला,
8.ब्लॉक,
9.ग्राम पंचायत,
10.गांव का नाम,
पता व ई मेल भरना होगा।
👉Offline Form में क्या चाहिए
---------_---------------------
1.अपना नाम,
2.पिता का नाम,
3.जन्मतिथि,
4.मोबाईल नम्बर,
5.योग्यता,
6.कैटेगेरी,
7.जिला,
8.ब्लॉक,
9.ग्राम पंचायत,
10.गांव का नाम,
पता व ई मेल भरना होगा।
साथ ही मे आधार कार्ड की copy व latest फोटो
😱कौन कौन से खेल में भाग ले सकते है🤞
----_---_----_----------__-----------
बहुत से ऐसे खेल है जिनमें लड़के और लड़कियां दोनों ही कह भाग ले सकती हैं और अपना तो खेल का हुनर है दिखा सकती हैं यह खेल निम्न प्रकार है:-
1.कबड्डी
2.शूटिंग वालीबाल (बालक वर्ग)
3.टेनिसबॉल क्रिकेट
4.खो-खो (बालिका वर्ग)
5.वालीबाल
6.हॉकी
कुल:-6
और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक से pdf download कर देखें👇👇👇
पूरी जानकारी हिंदी में देखने के लिए video🎥 जरूर देखे
------------------------------------------------