उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन full details🤔

0

Hello 🙋‍♂️ & welcome

In Our Website -👉 Total YT

----------------------------------------------------- 

*उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन हेतु *

----------------_-----------------------------------------------

*आदरणीय प्राचार्य जी, शिक्षक गण एवं प्रिय विद्यार्थियों, समस्त राजकीय एवं मान्‍यता प्राप्‍त शिक्षण संस्थान*

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु छात्रवृत्ति पोर्टल प्रारंभ कर दिया गया है।




राजस्थान के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनु. जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, आर्थिक पिछडा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्वघुमन्तु/मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में राज्य की राजकीय/निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित/अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा वेबसाईट
👉 www.sjmsnew.rajasthan.gov.in/scholarship
अथवा
एसएसओ पोर्टल पर SCHOLARSHIP SJE APP के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल प्रारम्‍भ कर दिया गया है।
NoTe:-
   *कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के शाला दर्पण पोर्टल पर आवेदन आमन्त्रित किये जाने के कारण इनके अतिरिक्त शेष पाठ्यक्रमों में छात्रवृत्ति हेतु आवेदन इस पोर्टल पर किये जा सकते हैं।*
--------------------------------------
Fom Submit Date
➡️उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिये पूर्व में निर्धारित अंतिम तिथि दिनांक 30 नवंबर 2021को बढाकर दिनांक 31दिसम्बर 2021 कर दी गई है।

Last Date
➡️शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्रवृत्ति पोर्टल पर नवीन पंजीयन/पूर्व में पंजीकृत संस्‍थान की मान्यता अद्यतन करने के लिए भी पोर्टल पर अंतिम तिथि 31दिसम्बर 2021 निर्धारित कर दी गई है। 
जिन शिक्षण संस्थानों ने संबंधित विश्वविद्यालय से शैक्षणिक सत्र 2021-22 की मान्यता अथवा सम्बद्धता एवं पाठ्यक्रम संचालन की अनुमति का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अथवा अपडेशन नहीं किया है, वे संस्थाएं छात्रवृत्ति पोर्टल पर विद्यार्थियों को प्रदर्शित नहीं होगी, इसके अभाव में उन संस्थानों मे अध्ययनरत विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन नहीं कर सकेगें।
  योजना से संबंधित नियम, दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाईट www.sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

Docoment Notice
➡️*छात्रवृत्ति पोर्टल पर शैक्षणिक सत्र 2021-22 से नहीं करने होंगे अनेक दस्तावेज अपलोड,*

विशेष जानकारी
➡️*ई-डॉक्यूमेंट एवं डिजिटल लॉकर के उपयोग से आवेदन प्रक्रिया हुई सरल एवं स्वीकृति होगी त्वरित*
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कदम आगे बढ़ाते हुए छात्रवृत्ति पोर्टल में अनेक सुधार कर उसे सुगम एवं सरल बनाया है:- 
ऑनलाईन आवेदन से पूर्व विद्यार्थी द्वारा की जाने वाली पूर्व तैयारी 

विद्यार्थी से सम्‍बन्धित जानकारी
➡️ यथा आधार विवरण, बैंक विवरण, स्थायी पता, परिवार की वार्षिक आय, श्रेणी (SC/ST/OBC/EBC/MBC/BPL/State BPL/Antyoday) सूचनाऐं केवल ,,*जनाधार पोर्टल से ही प्राप्त की जावेंगी,* अत: आवश्‍यक है
कि योजना में आवेदन से पूर्व *विद्यार्थी अपना ये विवरण जनाधार डाटा में तत्‍काल  अपडेट/सही करा लेवें* क्‍योंकि कई बार इसमें 2 हफ़ते तक समय भी लग सकता है।

बैंक खाता चालु होना चाहिए
➡️विद्यार्थी का बैंक एकाउंट ऑपरेटिव एवं केवाईसी किया होना चाहिए।

प्रमाण पत्र
➡️विद्यार्थी का जाति एवं मूल निवास प्रमाण पत्र ऑनलाईन प्रक्रिया द्वारा ही जारी किया गया हो।

Spacial notice
➡️ऐसे विद्यार्थी जिन्‍हें कक्षा 10वीं और 12वीं की अंकतालिका जो 2014 के बाद जारी की गई हैं, उन्‍हें विद्यार्थीयों को शिक्षा बोर्ड, कक्षा 10वीं और 12वीं की उत्‍तीर्ण परीक्षा वर्ष का चयन कर नामांक (रोल नम्‍बर) पोर्टल पर इन्‍द्राज करना होगा।  

➡️2014 से पूर्व कक्षा 10वीं एवं 12वीं उत्‍तीर्ण विद्यार्थियों को पोर्टल पर अंकतालिका अपलोड करने का विकल्‍प प्राप्‍त होगा। जिन्‍हें छाव़त्ति पोर्टल पर अपलोड करनी आवश्‍यक होगी।

Recipit details
➡️फीस की रसीद मूल स्‍वरूप में ही स्‍केन कर अपलोड की जानी होगी।

Verification process
➡️उपरोक्‍त दस्‍तावेज Issuing Authority के Original Data Source से वेबसर्विस/डिजीलॉकर के माध्‍यम से वेरिफाई किये जायेंगे (शिक्षण संस्थान व सत्यापन कर्ता/स्वीकृतकर्ता अधिकारी को उक्त दस्तावेजों के मानवीय सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी।)

जिन प्रकरणों में वांछित डेटा व दस्तावेज नहीं होने/आंशिक दस्तावेज उपलब्ध होने कि स्थिति में आवेदक द्वारा संबंधित दस्तावेज पूर्व की भांति अपलोड किये जाएंगे। एवं शिक्षण संस्था व सत्यापनकर्ता/स्वीकृतकर्ता अधिकारी द्वारा पूर्व की भांति निर्धारित अवधि में सत्यापन व स्वीकृति जारी कर भुगतान की कार्यवाही कि जायेगी।

आशा है इस नई तकनीक एवं प्रक्रिया के उपयोग से विभाग विद्यार्थियों को सुगमता से व समय पर छात्रवृत्ति उपलब्ध करा सकेगा। कृपया आप अपनी संस्था में अध्ययनरत अन्य पात्र छात्र-छात्राओं को भी इसकी जानकारी दें।
*कृपया तत्काल आवेदन करें एवं अंतिम तिथि की प्रतीक्षा नहीं करें।*
धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)