Booster dose of General science 🔬 in Hindi part 1

0

 🖨 वैज्ञानिक यंत्र महत्वपूर्ण प्रश्न  🖨

....................... 

Q.1- ‘दूध का सापेक्षिक घनत्व या शुद्धता मापने में’ किस यंत्र का प्रयोग होता है ?

Ans. लैक्टोमीटर

Q.2- ‘रेडियो तरंगों द्वारा वस्तुओं की स्थिति’ ज्ञात करने में किस यंत्र का प्रयोग होता है ?

Ans. रडार

Q.3- ‘भूकंप की तीव्रता मापने में’ किस यंत्र का प्रयोग होता है ?

Ans. सिस्मोग्राफ

Q.4- ‘उच्च ताप मापने (1500° C से अधिक) ताप मापने में’ किस यंत्र का प्रयोग होता है ?

Q.5- पाइरोमीटर (वैज्ञानिक यंत्र व उपकरण )


Q.6- ‘स्वर्ण की शुद्धता मापने में’ किस यंत्र का प्रयोग होता है ?

Ans. कैरेटमीटर

Q.7- ‘हृदय की ध्वनि सुनने’ में किस यंत्र का प्रयोग होता है ?

Ans. स्टेथोस्कोप

Q.8- ‘रक्त चाप मापने’ में किस यंत्र का प्रयोग होता है ?

Ans. स्फिग्मोमैनोमीटर

Q.8- ‘समुद्र की गहराई मापने’ में किस यंत्र का प्रयोग होता है ?

Ans. फैदोमीटर

Q.9- ‘हृदय गति मापन’ हेतु किस यंत्र का प्रयोग होता है ?

Ans. कार्डियोग्राफ

Q.10- समुन्द्र के भीतर छिपी वस्तुओं का पता लगाने में किस यंत्र का प्रयोग होता है ?

Ans. सोनार


Q.11- ऐसा यंत्र जिसकी मदद से शरीर के अंदरूनी अंगों और वाहिकाओं आदि को देखा व उनको संचालित किया जाता है उसे क्या कहते है ?

Ans. एंडोस्कोपी (प्रमुख वैज्ञानिक यंत्र )


Q.12- किस यंत्र की मदद से घूमती हुई वस्तुओं की गति ज्ञात करते है ?

Ans. गाइरोस्कोप

Q.13- ऐसा यंत्र जो ‘ध्वनि तरंगों को विद्युत तरंगों में परिवर्तित’ कर देता है उसे क्या कहते है ?

Ans. माइक्रोफोन

Q.14- किस यंत्र का प्रयोग ‘मिट्टी के यांत्रिक गुणों को मापने’ के लिए किया जाता है ?

Ans. बीवामीटर

Q.15- ‘ऊंचाई मापने में’ किस यंत्र का प्रयोग होता है ?

Ans. अल्टीमीटर (मापक यंत्र PDF)


Q.16- ‘पौधों की वृद्धि मापने में’ किस यंत्र का प्रयोग होता है ?

Ans. ऑक्सैनोमीटर

Q.17- ‘विद्युत-चुम्बकीय विकिरण की तीव्रता’ मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग होता है ?

Ans. एक्टिनोमीटर

Q.18- उपकरण जो ‘दूर की वस्तुओं देखने के काम आता है’ उसे क्या कहते है ?

Ans. बाइनोक्यूलर

Q.19- ऐसा यन्त्र जिससे किसी भी ‘यंत्र में विद्युत धारा की ‘दिशा बदल जाती है’ उसे क्या कहते है ?

Ans. कम्यूटेटर

Q.20- उस यंत्र को क्या कहते है जिसके द्वारा जब पनडुब्बी पानी के अंदर होती है तो पानी की सतह का अवलोकन किया जा सकता है ?

Ans. पेरिस्कोप


Q.21- किस यंत्र की मदद से ‘आँख से न दिखने योग्य सूक्ष्म वस्तुओं’ को भी देखा जा सकता है ?

Ans. सूक्ष्मदर्शी

Q.22- उस यंत्र को क्या कहा जाता है जिसका उपयोग आवेशित कणो या आयनों को उच्च वेगों में त्वरित करने में किया जाता है या आवेशित कणो को उच्च ऊर्जा तक त्वरित करने करने के लिए प्रयोग किया जाता है ?

Ans. साइक्लोट्रॉन

Q.23- ऐसा यंत्र जिसकी मदद से ‘पारदर्शक माध्यमों का अपवर्तनांक ज्ञात’ में प्रयोग होता है उसे क्या कहते है ?

Ans. रिफ़्रेक्ट्रोमीटर

Q.24- ऐसा यंत्र जिससे बेलनाकार वस्तुओं के अंदर तथा बाहर के व्यास मापे जाते है तथा इससे वस्तु की मोटाई भी मापी जाती है उसे क्या कहते है ?

Ans. कैलीपर्स

Q.25- ‘विद्युत शक्ति को मापने’ के यंत्र को क्या कहा जाता है ?

Ans. डायनमोमीटर ( Science Gk Questions in Hindi)


Q.26- ऐसा यंत्र जिसकी सहायता से ‘रेडियोएक्टिव स्रोत के विकिरण की गणना’ की जाती है उसे क्या कहते है ?

Ans. गीगर मूलर काउंटर

Q.27- ‘पानी के अंदर ध्वनि तरंगों को सुनने के लिए किस यंत्र’ का प्रयोग होता है ?

Ans. हाइड्रोफ़ोन

Q.28- ‘वह प्रकाशीय उपकरण, जिसका प्रयोग दूर स्थित वस्तुओं’ को देखने के लिये किया जाता है, उसे क्या कहते है ?

Ans. दूरदर्शी

Q.29- किस यंत्र का प्रयोग ‘ऊष्मा की मात्रा को मापने’ के लिए प्रयोग होता है ?

Ans. कैलोरीमीटर

Q.30- ‘ध्वनि की तीव्रता मापने में’ किस यंत्र का प्रयोग होता है ?

Ans. ऑडियोमीटर

Q.31- ‘वाहन द्वारा तय की गई दूरी’ को मापने में किस यंत्र का प्रयोग होता है ?

Ans. ओडोमीटर

Q.32- ‘विद्युत धारा मापने में’ किस यंत्र का प्रयोग होता है ?

Ans. अमीटर

Q.33- ‘वायु गति मापने में’ किस यंत्र का प्रयोग होता है ?

Ans. एनीमोमीटर

Q.34- तापमान में परिवर्तन की माप द्वारा उष्मीय तथा विद्युत चुम्बकीय विकिरण मापने में किस यंत्र का उपयोग किया जाता है ?

Ans. बोलोमीटर

Q.35- ‘तरल पदार्थों का सापेक्षिक घनत्व मापने में’ किस यंत्र का प्रयोग होता है ?

Ans. हाइड्रोमीटर

Q.36- ‘हवा की आद्रता मापने में’ किस यंत्र का प्रयोग होता है ?

Ans. हाइग्रोमीटर

Q.37- ‘प्रकाश तीव्रता मापने में’ किस यंत्र का प्रयोग होता है ?

Ans. लक्समीटर

Q.38- ‘गैसों का दाब मापने में’ किस यंत्र का प्रयोग होता है ?

Ans. मैनोमीटर

Q.39- ‘विद्युत धारा की उपस्थिति जाँचने में’ किस यंत्र का प्रयोग होता है ?

Ans. गैल्वेनोमीटर

Q.40- सोने की शुद्धता का पता लगाने में किस यंत्र का प्रयोग होता है ?

Ans. केरेटमीटर


Q.41- ‘वायु की दिशा ज्ञात करने में’ किस यंत्र का प्रयोग होता है ?

Ans. विंडवेन

Q.42- ‘विभवांतर मापने में’ किस यंत्र का प्रयोग होता है ?

Ans. वोल्टमीटर

Q.43- ‘ताप मापने’ के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है ?

Ans. थर्मामीटर

Q.44- ‘वैद्युतिक मोटर की घूर्णीय गति अथवा वाहन की घूर्णीय गति मापने’ में किस यंत्र का प्रयोग होता है ?

Ans. टैकोमीटर

Q.45- ‘सौर विकिरण मापने में’ किस यंत्र का प्रयोग होता है ?

Ans. पाइरहेलियोमीटर


Q.46- ‘ध्वनि की तीव्रता मापने में’ किस यंत्र का प्रयोग होता है ?

Ans. फोनोमीटर

Q.47- ‘सूर्य की फोटोग्राफी’ में किस यंत्र का प्रयोग होता है ?

Ans. स्पेक्ट्रोहीलियोग्राफ़

Q.48- ‘झूठ का पता लगाने’ में किस यंत्र का प्रयोग होता है ?

Ans. पॉलीग्राफ

Q.49- छोटी-छोटी फिल्मों को बड़ा करके पर्दे पर लगातार क्रम में प्रक्षेपण करने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?

Ans. सिनेमैटोग्राफ

Q.50- गोला मारकर हवाई जहाज को गिराने वाला तोप को क्या कहा जाता है ?

Ans. एंटी-एयरक्राफ्गन

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)