राज में मेवाड़
..................................
*Que. 1 = निम्न सगीत ग्रँथों में से कौनसा ग्रँथ राणा कुम्भा द्वारा नहीं रचित है ?*
【a】सगीतराज
【b】सगीत मीमांसा
【c】सुधप्रबन्ध
【d】कलानिधि ✅
*Que.2 = कुम्भा के विषय में निम्न में से कौनसा असत्य कथन है ?*
【a】वह स्वयं विद्वान नहीं था पर विद्वानों को आश्रय देता था ✅
【b】वह कुम्भल दुर्ग का निर्माता था
【c】वह सगीत प्रेमी था
【d】वह मेवाड़ के महान शासको में से एक था
*Que.3 = अबुल फजल ने किस दुर्ग के बारे मे लिखा था कि ""यह इतनी ऊंचाई पर स्थित हैं कि नीचे से ऊपर की ओर देखने पर सिर से पगड़ी नीचे गिर जाती हैं।"" ?*
【a】चितौड़
【b】कुम्भलगढ़ ✅
【c】मेहरानगढ़
【d】रणथम्भौर
*Que.4 = मीरा द्वारा चितौड़ परित्याग के समय मेवाड़ के शासक कौन था ?*
【a】अर्जुन सिंह
【b】सग्राम सिंह
【c】उदय सिंह
【d】विक्रमादित्य ✅
*Que.5 = हल्दीघाटी के युद्ध में प्रताप की सेना के "वाम पार्श्व" भाग में कौन कौन थे ?*
【a】हाकिम खा सूरी
【b】झाला मन्ना, मानसिंह सोनगरा ✅
【c】राणा पुंजा, मेहतर रतनसिंह
【d】पुरोहित गोपीनाथ, रामशाह
*Que.6 = प्रताप की अंतिम राजधानी थी ?*
【a】बाड़ोली
【b】चावंडब✅
【c】गोगुन्दा
【d】खमनोर
*Que.7 = हाकिम खा सूरी की छतरी कहा है ?*
【a】बलीचा
【b】मांडलगढ़
【c】खमनोर ✅
【d】गोगुंदा
*Que.8 = प्रताप के किस भाई को अकबर के द्वारा "आधी व जहाजपुर" की जागीर प्रदान की ?*
【a】शक्तिसिंह
【b】जगमाल ✅
【c】पुंजा
【d】बन्दूयानी
*Que 9 = भीमल गांव की चारणी ने किस शासक की शासक बनने की भविष्यवाणी की ?*
【a】पृथ्वीराज
【b】सागा ✅
【c】जगमाल
【d】कर्मचन्द
*Que.10 = काबुल के किस ज्योतिष ने बाबर के हार की भविष्यवाणी की ?*
【a】सुलेमान
【b】अबुल फजल
【c】मोहम्मद शरीफ ✅
【d】काल्पी
*Que. 11 = प्रताप के विरुद्ध कुम्भलगढ़ पर शाहबाज खा कितनी बार अभियान ले गया था ?*
【a】2
【b】3 ✅
【c】4
【d】5
*Que.12 = औरगजेब द्वारा जजिया कर लगाए जाने पर किस शासक ने पत्र लिखकर विरोध किया ?*
【a】मानसिह
【b】राजसिंह ✅
【c】जसवंत सिंह
【d】प्रताप
*Que.13 = अकबर के विरुद्ध चितौड़ आक्रमण के समय कौनसे लोक देवता युद्ध करते हुए मारे गए थे ?*
【a】वीर फत्ता जी
【b】वीर कल्ला जी ✅
【c】वीर मल्लीनाथ जी
【d】वी विग्गा जी
*Que.14 = खानवा के युद्ध में महाराणा सग्राम सिंह की सेना में कौन शामिल नहीं था ?*
【a】महमूद लोदी
【b】हसन खा मेवाती
【c】हाकिम खा सूरी ✅
【d】मालदेव
*Que.15 = खातोली का युद्ध किसके द्वारा लड़ा गया ?*
【a】बाबर व सागा के बीच
【b】इब्राहिम लोदी व सागा के बीच ✅
【c】महमूद गजनवी व सागा के बीच
【d】बाबर व मेदिनी राय के बीच
राज ओर मुगल सम्बंध
.....................
*Que. 1 = अकबर के सरक्षण में मानसिंह द्वारा अपना सैन्य अभियान किसके विरुद्ध भेजा गया ?*
【a】सुर्जन हाड़ा ✅
【b】महाराणा प्रताप
【c】केदार राय
【d】रामचंद्र देव
*Que.2 = किस राजपूत राजा ने हरिनाथ, सुन्दरदास एवं जग्गनाथ विद्वानों को सरक्षण प्रदान किया था ?*
【a】बीकानेर के अनूप सिंह
【b】आमेर के महाराजा मानसिंह ✅
【c】बीकानेर के रॉय सिंह
【d】मेवाड़ के महाराणा राजसिंह
*Que.3 = चन्द्रसेन अपने राज्य की आम जनता में अलोकप्रिय क्यो हो गए ?*
【a】जनता पर कर बढ़ाए
【b】महाजन वर्ग से धन लूट की ✅
【c】सामाजिक प्रथाओ में अनावश्यक हस्तक्षेप
【d】स्वंय की विलासिता पर अधिक खर्च
*Que.4 = उन 2 सरदारों के नाम बताए, जिन्हें अकबर के समय 7000 की मनसबदारी प्रदान की गई थीं ?*
【a】भारमल, भगवान दास
【b】राजा मानसिंह, कोका अजीब ✅
【c】उदयसिंह, उम्मेद सिंह
【d】रहीम खान खाना, बैरम खा
*Que.5 = 1679ई मे मुगल सम्राट औरगजेब तथा राणा राजसिंह के मध्य उतपन्न कटुता का प्रमुख कारण ?*
【a】औरगजेब द्वारा 1679 ई मे हिंदुओ का पुनः जजिया कर लगाना ✅
【b】ओरंगजेब द्वारा गोचरभूमि को अधिकार में कर लिया जाना
【c】सभी
【d】राणा राजसिंह द्वारा ओरंगजेब की हिन्दू विरोधी नीति का विरोध करना
*Que.6 = उदयसिंह के साथ चितौड़ छोड़ने के बाद पन्ना को किस स्थान पर आश्रय प्राप्त हो सका ?*
【a】देलवाड़ा
【b】डूंगरपुर
【c】कुम्भलगढ़ ✅
【d】देवलिया
*Que.7 = निम्न में से किस राजपूत राजा ने " विजय कटकातु" की उपाधि धारण की ?*
【a】महाराणा सांगा
【b】महाराणा प्रताप
【c】महाराणा राजसिंह ✅
【d】महाराणा कुम्भा
*Que.8 = राव चन्द्रसेन को किसने "मारवाड़ का महाराणा प्रताप" कहा था ?*
【a】मुहणोत नैंसी
【b】अबूल फजल
【c】कर्नल टॉड
【d】विश्वेश्वर नाथ रेऊ ✅
*Que 9 = राणा सांगा को खानवा के युद्ध में घायल होने पर किसने सागा को युद्ध भूमि से बाहर निकाला ?*
【a】चन्द्रसेन
【b】मालदेव ✅
【c】हसन अली
【d】उदयसिंह
*Que.10 = महाराणा प्रताप की सेना के चन्द्रावल भाग का हल्दीघाटी के युद्ध में किसने नेतृत्व किया ?*
【a】अखेराज सोनगरा
【b】झाला बिधा
【c】भील पुंजा ✅
【d】हाकिम खा सूरी
*Que. 11 = बीकानेर के किस शासक को "मुगल साम्राज्य का स्तम्भ" कहा जाता है ?*
【a】अनूपसिंह
【b】राय सिंह ✅
【c】उदयसिंह
【d】मानसिंह
*Que.12 = सम्पूर्ण भारत का एकमात्र तुलादान जो लिखित में प्राप्त हुआ, यह तुलादान किसने किया ?*
【a】रायसिंह
【b】मानसिंह
【c】प्रताप
【d】राजसिंह ✅
*Que.13 = 1615 में मेवाड़-मुगल सन्धि के समय मेवाड़ की ओर से सन्धि प्रस्ताव कौन लेकर आया था ?*
【a】अमरसिंह व राजसिंह
【b】हरिदास झाला व शुभकरण ✅
【c】शुभकरण व मेघराज मुकुल
【d】सादुल खा व हाकिम खा सूरी
*Que.14 = किस कवि ने "सेनाणी" नामक कविता 'हाड़ी राणी' पर लिखी थी ?*
【a】मुंशी प्रेमचंद
【b】मुहणोत नैंसी
【c】मेघराज मुकुल ✅
【d】जेयत
*Que.15 = किस इतिहास कार ने राणा सांगा को "सैनिकों का भग्नावशेष" कहा है ?*
【a】मुहणोत नेंसी
【b】कर्नल टॉड ✅
【c】जी एच ओझा
【d】 दशरथ शर्मा