देश का पहला चाइल्ड बजट
..................................................
Hello✋ & Welcome🙏 Friends,
In Our Website -
-------------------------------------------------------------------------
👇👇👇👇👇👇👇
👉🏻 मध्यप्रदेश देश में पहला चाइल्ड बजट पेश करने वाला राज्य बन गया है। 🄼🄾🅂🅃
👉🏻 मध्य प्रदेश सरकार ने पहली बार अपनी वार्षिक वित्तीय योजना के हिस्से के रूप में ‘बाल बजट’ पेश किया।
👉🏻 सरकार ने 220 योजनाओं के लिए 57,803 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जिन्हें 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए शिक्षा सहित 17 विभागों के तहत लागू किया जाएगा।
👉🏻 बाल बजट यह सुनिश्चित करेगा कि राज्य के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो।
👉🏻 बाल बजट सरकार को शिशु मृत्यु दर और कुपोषण सहित बाल-उन्मुख योजनाओं से निपटने में सक्षम बनाएगा।