वानिकी (🄰🄲🄲🄾🅁🄳🄸🄽🄶 🅃🄾 🅁🄰🄹🄰🅂🅃🄷🄰🄽 🄴🄲🄾🄽🄾🄼🅈 🅂🅄🅁🅅🄴🅈 2021-22)
..................................................
In Our Website -
-------------------------------------------------------------------------
👇👇👇👇👇👇👇
👉🏻 राज्य में कुल घोषित वन क्षेत्र 32,864.62 वर्ग किमी है जो कि राज्य के भौगोलिक क्षेत्र का 9.60% है।
👉🏻 राज्य में वन आच्छादित क्षेत्र 4.87% है जो कि वन क्षेत्र तथा उसके बाहर अवस्थित है।
👉🏻 भारतीय वन सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार, द्विवर्षीय सर्वेक्षण अवधि 2019-21 में राज्य के वनाच्छादित क्षेत्र में 25.45 वर्ग किमी. की वृद्धि दर्ज की गई है।
👉🏻 संयुक्त वन प्रबंधन कार्यक्रम के तहत, 6,195 ग्राम वन संरक्षण और प्रबंधन समितियां या पारिस्थितिकी विकास समितियां वन भूमि की रक्षा और प्रबंधन कर रही हैं।
👉🏻 औषधीय पौधों के संरक्षण हेतु राज्य में 17 औषधीय पौध संरक्षित क्षेत्र स्थापित किए गए हैं।
👉🏻 राज्य में 3 राष्ट्रीय उद्यान, 27 वन्यजीव अभ्यारण्य और 15 संरक्षित क्षेत्र हैं।
👉🏻 इसके अलावा 4 बॉयोलोजिकल पार्क भी जयपुर, उदयपुर, कोटा एवं जोधपुर में विकसित किए गए हैं।