History of लोकदेवता और लोकदेवीयां Top question

0


🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷

             *🌞Quiz🌞*

      *विषय-लोकदेवता और लोकदेवीयां* 

🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷

      🙇🏻‍♂️ *प्रश्न उत्तर सहित*🙇🏻‍♂️


*1-निम्न में से कौनसे लोक देवता औषधि शास्त्र के ज्ञाता थे?*

(1) कल्लाजी 

(2) पाबूजी

(3) देवनारायणजी 

(4) गोगा जी

............. 

(3)✔️इन्होंने गोबर तथा नीम का औषधि के रूप में प्रयोग के महत्त्व को प्रचारित किया। 

.............. 

*2-कौनसे लोकदेवता अपनी गाड़ी, जिसकी बेंगटी गाँव में पूजा की जाती है, में पंगु गायों के लिए दूर-दूर से घास भरकर लाते थे?*

(1) हड़बूजी 

(2) मल्लीनाथजी 

(3) कल्लाजी 

(4) रामदेवजी

............ 

(1)✔️श्रद्धालुओं द्वारा मनायी गई मनौती या कार्य सिद्ध होने पर बेंगटी गाँव में स्थापित मंदिर में 'हड़बू जी की गाड़ी की पूजा की जाती है। 

............. 

*3-लोकदेवता हड़बू जी का वाहन क्या है?*

(1) घोडा 

(2) गधा

(3) सिंह 

(4) सियार

.......... 

(4)✔️

........... 

*4-किस लोकदेवता के लिए मान्यता है कि उनकी आत्मा मंदिर के मुख्य सेवक 'किरणधारी' के शरीर में प्रवेश कर लोगों के कष्टों को दूर करती है?*

(1) हड़बूजी 

(2) कल्ला जी 

(3) गोगाजी

(4) तेजाजी

............ 

(2)✔️यह सेवक तलवार की सहायता से सभी का उपचार करता है।

............

*5-हड़बू जी ने किससे दीक्षा ली थी?*

(1) तल्लीनाथ 

(2) बालीनाथ 

(3) मल्लीनाथ 

(4) रामदेव

........... 

(2) ✔️

............ 

*6-'बैंगटी' किस संत का पवित्र स्थल है?*

(1) देवनारायणजी 

(2) जाम्भोजी 

(3) हड़भूजी 

(4) हरिदासजी

............ 

(3)✔️

............. 

*7-निम्न में से किस जिले में कल्ला जी की काले पत्थर की प्रतिमा स्थापित है?*

(1) बाँसवाड़ा 

(2) डूंगरपुर 

(3) भीलवाड़ा 

(4) बाड़मेर

.......... 

(2)✔️डूंगरपुर के सामलिया क्षेत्र में यह प्रतिमा स्थापित है।

........... 

*8-राठौड़ वंश के शासक राव चूड़ा निम्न में से किस के भतीजे थे?*

(1) कल्लाजी 

(2) मल्लीनाथजी

(3) तल्लीनाथजी 

(4) मेहा जी

.......... 

(2)✔️मल्लीनाथ का जन्म राव तीड़ा जी (सलखा जी) के ज्येष्ठ पुत्र के रूप में हुआ था।

........... 

*9- निम्न में से राजस्थान के किस जिले में बाबा तल्लीनाथ की मूर्ति स्थापित है?*

(1)जालौर 

(2) जैसलमेर 

(3) बीकानेर 

(4)बाड़मेर

.......... 

(1)✔️ जालौर के पास पाँचोटा गांव के निकट पंचमुखी पहाड़ी के बीच घोड़े पर सवार बाबा तल्ली नाथ की मूर्ति स्थापित है।

......... 

*10-निम्न में से कौनसे देवता 'बरसात के देव' के रूप में प्रसिद्ध हैं?*

(1) तेजाजी

(2) गोगाजी 

(3) मामा देव 

(4) तल्लीनाथ जी

......... 

(3)✔️

......... 

*11-'आलमजी' का मेला कहाँ भरता है?*

(1) बीकानेर

(2) बाड़मेर 

(3) जैसलमेर

(4) श्रीगंगानगर

.......... 

(2)✔️'आलमजी का धोरा' लोकदेवता 'आलमजी' का थान है; जहाँ भाद्रपद शुक्ला द्वितीया को इनका मेला भरता है। यह बाड़मेर के गुढ़ामलानी में स्थित है।

...........

*12-1378 ई. में मालवा के सूबेदार निजामुद्दीन की सेना को परास्त करने वाले वीर थे?*

(1) मल्लीनाथजी 

(2) मामा देव

(3) आलम जी 

(4) कल्लाजी

......... 

(1)✔️मल्लीनाथजी ने अपने पराक्रम से अपने राज्य 'महेवा' का विस्तार किया था। 

......... 

*13-गूजरों व ग्वालों के पालनहार लोक देवता देव बाबा का मंदिर राज्य के किस जिले में स्थित है?*

(1) भरतपुर 

(2) अलवर

(3) जयपुर 

(4) अजमेर

.........  . 

(1)✔️देव बाबा का मंदिर भरतपुर के नंगला जहाज गाँव में स्थित है, जहाँ प्रत्येक वर्ष भाद्रपद शुक्ला पंचमी तथा चैत्र शुक्ला पंचमी को मेला भरता है।

........... 

*14- 'भूरिया बाबा' आराध्य देवता हैं?*

(1) गोड़वाड़ के मीणाओं के 

(2) उदयपुर के सिसोदियों के 

(3) अजमेर के चौहानों के 

(4) देवड़ा राजपूतों के

......... 

(1)✔️

......... 

*15-हरिरामजी बाबा के संदर्भ में कौनसा युग्म संगत है?*

(1) इलाज - सर्प दंश का 

(2) प्रतीक - भाला 

(3) मेला - पनराजसर गाँव 

(4) क्षेत्र - जालौर

.............. 

(1)✔️झोरड़ा गाँव (सुजानगढ़-नागौर मार्ग) में स्थित इनके मंदिर में साँप की बाँबी एवं बाबा के प्रतीक के रूप में चरण कमल हैं। पनराजसर (जैसलमेर) में पनराजजी का मेला भरता है।

............... 

*16-मीणा जनजाति के लोग किस देवता की झूठी कसम नहीं लेते हैं?*

(1) भूरिया बाबा 

(2) देवबाबा 

(3) रामदेव बाबा 

(4) उक्त सभी की

................. 

(1)✔️भूरिया बाबा मीणा जनजाति के इष्टदेव हैं। 

.................. 

*17-वीर फत्ताजी का विशाल मंदिर कहाँ स्थित है?*

(1) साथू गाँव, जालौर 

(2) भूडोल, नागौर 

(3) नगा गाँव, जैसलमेर 

(4) खोसा, सीकर

............ 

(1)✔️

............ 

*18-मल्लीनाथ जी का समाधि स्थल कहाँ स्थित है?*

(1) करौली 

(2) तिलवाड़ा 

(3) खोसा 

(4) फलौदी

............. 

(2)✔️

............ 

*19-डूंगरजी व जवाहरजी किस जिले के थे?*

(1) सीकर 

(2) जयपुर 

(3) जोधपुर 

(4) अजमेर

.............. 

(1)✔️

.............. 

*20-लोकदेवता केसरिया कुँवर जी के थान पर किस रंग का ध्वज फहराया जाता है?*

(1) केसरिया 

(2) सफेद

(3) हरा-केसरिया 

(4) सुर्ख लाल

................ 

(2)✔️

.............. 

🙇🏻‍♂️🙇🏻‍♂️🙇🏻‍♂️🙇🏻‍♂️🙇🏻‍♂️🙇🏻‍♂️🙇🏻‍♂️🙇🏻‍♂️🙇🏻‍

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)