*रीट एस एस टी (राजस्थान के प्रमुख खनिज संसाधन)*👇
1. राजस्थान का कौन सा क्षेत्र तांबा भंडार के लिए प्रसिद्ध है
उतर- खेतडी़
👉नोट- खेतड़ी झुंझुनू जिले में स्थित है इसी कारण झुंझुनू जिले को तांबा जिला भी कहा जाता है वहीं भारत में सर्वाधिक तांबे का उत्पादन झारखंड में होता है और दुनिया में तांबे का सर्वाधिक उत्पादन दक्षिण अमेरिका की चिली में होता है
चिली की चिक्विमाटा खान तांबे की सबसे बड़ी खान है खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की स्थापना 1967 में एक सार्वजनिक उपक्रम के रूप में अमेरिका के सहयोग से की गई, खो दरीबा ( अलवर) वही सीकर में नीम का थाना पट्टी तांबे उत्पादन के लिए भी प्रसिद्ध है
2.मंगला तेल क्षेत्र किस जिले में है
उतर- बाड़मेर
✍नोट- बाड़मेर सांचौर राजस्थान में सर्वाधिक तेल उत्पादन बेसिन के लिए प्रसिद्ध है यहां पर कैयर्न एनर्जी कंपनी द्वारा तेल उत्पादन का कार्य किया जाता है बाड़मेर के नगाणा के पास तेल क्षेत्र भंडार की खोज की गई जिसे शक्ति क्षेत्र नाम दिया गया
3. राजस्थान मे गिरल खदान किस प्रकार के तेल उत्पादन के लिए प्रसिद्ध हैं
उतर- लिग्नाइट
🤔नोट- राज्य की पहली लिग्नाइट आधारित विधुत गृह गिरल मे 2007 मे स्थापित किया गया ,बाड़मेर के जालिपा कपुरडी ओर बीकानेर का पलाना और बरसिगंसर प्रमुख लिग्नाईट आधारित परियोजना चल रही है
4.राजस्थान मे रामपुर अंगुचा की खान किसके लिए प्रसिद्ध हैं
उतर- सीसा और जस्ता
नोट🧐- रामपुर अंगुचा की खान भीलवाड़ा जिले मे स्थित है वही राजपुर दरीबा राजसमंद और चौथ का बरवाडा सवाई माधोपुर मे प्रमुख सीसा जस्ता उत्पादख क्षेत्र ह
5. राजस्थान मे डेगाना किस खनिज के लिए प्रसिद्ध हैं
उतर- टंग्सटन
💯नोट- यहा पर रेव पहाडी स्थित है जो भारत की सबसे बड़ी खान है
6.झामर कोटडा राक फास्फेट खदाने कहाँ है
उतर-उदयपुर
7. राजस्थान मे किस जिले को अभ्रक नगरी कहते है
उतर- भीलवाड़ा
8.नाथरा की पाल (उदयपुर) ओर मोरीजा बानोला क्षेत्र (जयपुर) किस खनिज के लिए प्रसिद्ध हैं
उतर- लौह अयस्क
नोट- बोलाडिला भारत में लोहा अयस्क के लिए प्रसिद्ध है
9.जिप्सम का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले मे होता है
उतर-नागौर
10.ग्रेनाइट सिटी किस जिले को कहते है
उतर- जालौर
नोट- राजस्थान में मकराना में सर्वाधिक उत्तम गुणवत्ता का संगमरमर निकाला जाता है इसी के निर्माण से ताजमहल का निर्माण किया गया था शाहजहां ने मिर्जा राजा जयसिंह को यहां खनन पर रोक लगा दी थी