🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷
*⏳Topic - International and National Current Affairs ⏳*
🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷
🙇🏻♂️ *प्रश्न पत्र*🙇🏻♂️
*Q.1 गुजरात के कच्छ जिले में स्थित धौलावीरा को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में कब शामिल किया गया था?*
(A) 27 जुलाई 2020
(B) 27 जुलाई 2021✅
(C) 27 जून 2020
(D) 27 जून 2021
*Q.2 पवन ऊर्जा में देश में राजस्थान का कौनसा स्थान था?*
(A) पहला
(B) तीसरा
(C) चौथा
(D) पाँचवा✅
*Q.3 PM नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात में चर्चा में रही सुल्तान की बावड़ी राजस्थान के किस जिले में है?*
(A) जयपुर
(B) राजसमंद
(C) उदयपुर✅
(D) प्रतापगढ़
*Q.4 QUAD 2023 के शिखर सम्मेलन का आयोजन किस देश में होगा?*
(A) आस्ट्रेलिया✅
(B) भारत
(C) जापान
(D) USA
*Q.5 फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट कहा आयोजित हुआ?*
(A) टोक्यो
(B) पेरिस✅
(C) बर्लिन
(D) बीजिंग
*Q.6 भारत की 11 नई आर्द्रभूमियों को रामसर स्थलों में शामिल करने के साथ ही भारत में Wetlands की संख्या 75 हो गई है अब भारत के किस राज्य में रामसर स्थलों की संख्या सर्वाधिक हो गई है?*
(A) मध्यप्रदेश
(B) गुजरात
(C) तमिलनाडु✅
(D) उत्तरप्रदेश
*Q.7 Justice For The Judge पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?*
(A) रजन गोगोई✅
(B) राजीव कुमार
(B) M V रमना
(D) अरविंद सक्सेना
*Q.8 गुजरात खेल महाकुंभ का आयोजन गुजरात राज्य के किस शहर में आयोजन किया गया?*
(A) अहमदाबाद✅
(B) सूरत
(C) गांधीनगर
(D) राजकोट
*Q.9 हाल ही में नीति आयोग द्वारा इंडिया इनोवेशन इंडेक्स रिपोर्ट, 2021 द्वारा जारी रिपोर्ट में प्रमुख राज्यों की श्रेणी में शीर्ष स्थान पर रहने वाला राज्य है?*
(A) कर्नाटक✅
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) उत्तरप्रदेश
*Q.10 IPL 2022 की विजेता टीम कौनसी है?*
(A) राजस्थान रॉयल्स
(B) मुंबई इंडियन
(C) चेन्नई सुपर किंग्स
(D) गुजरात टाइटंस✅
*Q.11 तजाकिस्तान में भारत के राजदूत कौन नियुक्त किए गए हैं?*
(A) तरणजीत सिंह सिंधु
(B) विराज सिंह✅
(C) अम्बिका गुप्ता
(D) सोहिल मोहम्मद खान
*Q.12 World Economy Forum द्वारा जारी ट्रैवल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट इंडेक्स में भारत का स्थान है?*
(A) 52
(B) 54✅
(C) 82
(D) 84
*Q.13 रियल शेरनी ऑफ इंडिया के नाम से प्रसिद्ध कृति भारती का संबंध कहा से हैं?*
(A) कानपुर✅
(B) चंडीगढ़
(C) जोधपुर
(D) भोपाल
*Q.14 Biotech Startup Expo 2022 का आयोजन कहा किया गया?*
(A) अहमदाबाद✅
(B) पुणे
(C) मुंबई
(D) नई दिल्ली
*Q.15 One Nation One Ration Card स्कीम लागू करने वाला देश का अंतिम राज्य है?*
(A) असम✅
(B) मिजोरम
(C) उत्तराखंड
(D) हरियाणा
🙇🏻♂️🙇🏻♂️🙇🏻♂️🙇🏻♂️🙇🏻♂️🙇🏻♂️🙇🏻♂️