Mukhya mantri Vidya Samble yojana new update | मुख्य मंत्री विद्या संबल योजना

0

 Hello Friends  !

Today We Give You  an Very Useful News
That's About :- Mukhya mantri Vidya Samble yojana new update | मुख्य मंत्री विद्या संबल योजना
So,
Please Read All Below Content
--------------------------------

सरकारी स्कूलों में गेस्ट फैकल्टी आवेदन कल से:4 नवंबर तक होंगे आवेदन, 12 नवंबर को जारी होंगे आदेश

उदयपुर

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विद्या संबल योजना

इसके तहत गेस्ट फैकल्टी के रूप में शिक्षकों को लगाने के लिए 2 नवंबर से आवेदन शुरू होंगे।

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के रूप में शिक्षकों को लगाने के लिए 2 नवंबर से आवेदन शुरू होंगे। 4 नवंबर तक शिक्षा विभाग आवेदन लेगा। फिर 9 नवंबर को अस्थाई वरियता सूची जारी कर आपत्ति मांगी जाएगी। 10 नवंबर को अस्थाई वरियता सूची जारी करके 12 नवंबर तक आदेश जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी को संबंधित पंचायत के प्रिंसिपल/पंचायत एलिमेंट्री एजुकेशन ऑफिसर (पीईईओ) के पास आवेदन करना होगा।


गेस्ट फैकल्टी के रूप में सेवानिवृत व निजी अभ्यर्थी लगाए जाएंगे। सेवानिवृत शिक्षक अधिकतम 65 वर्ष उम्र तक पात्र होंगे। एक अभ्यर्थी केवल एक ही विद्यालय में रिक्त पद के विरूद्ध आवेदन कर सकेगा।


ये होगी चयन प्रक्रिया


विद्यालयों में रिक्त पदों के अनुसार आवेदन जमा होंगे। इसकी जांच के बाद विषयवार वरियता सूची का प्रकाशन ​किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर 75 प्रतिशत व अन्य योग्यता के प्राप्तांकों का 25 प्रतिशत अंकभार जोड़कर वरियता सूची तैयार की जाएगी। समान अंक की स्थिति में अधिक आयु के अभ्यर्थी को वरियता मिलेगी। किसी भी स्तर पर साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा। जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सात दिन में प्रस्तुत करनी होगी। जिला स्तर पर परिवेदना समिति का गठन किया है।


ये रहेगा वेतन

ग्रेड थर्ड लेवल-1 और लेवल-2 को प्रति घंटा 300 रुपए मिलेंगे। ग्रेड सेकंड शिक्षक को प्रतिघंटा 350 रुपए और हैड मास्टर को प्रति घंटा 400 रुपए, प्रयोगशाला सहायक और शारीरिक शिक्षक को प्रतिघंटा 300-300 रुपए मिलेंगे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)