REET 2021 Full News

 20Sep2021

*REET एडमिट कार्ड में अगर कुछ गलत छाप कर आ गया हो, जेसे फोटो, हस्ताक्षर, लैंग्वेज, जेंडर,  सही करने के लिए 24 घन्टे का समय दिया है*


Click here to correction

*kya सम्पूर्ण राजस्थान में लॉक डाउन एवं इंटरनेट बन्द ? * 

.................... 

नीचे दी गई न्यूज़ गलत है👇👇👇

?रीट परीक्षा को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार द्वारा सम्पूर्ण राजस्थान में तीन दिन का लॉक डाउन एवं इंटरनेट बन्द  घोषित किया गया है ...नकल को रोकने के लिए एक जिले से दूसरे जिले जाने के लिए आमजन,मजदूरों को रोक रहेगी 

स्टूडेंट्स के अलावा इमरजेंसी सेवा वाले वाहनों व सरकारी अधिकारियों को भी छूट दी गयी है एवं सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल,कॉलेज,कोचिंग संस्थान पूर्णतया बन्द रहेंगे लॉक डाउन व इंटरनेट बन्द के आदेश दिनांक 24 सितंबर शाम 5 बजे से 26 सितंबर शाम 7 बजे तक प्रभावी रहेंगे!!!!!! ¡!!!!!!!! 👆👆👆👆

......................... 

17sept2021

🚀 *REET एडमिट कार्ड लेटेस्ट अपडेट* 🚀



*REET 2021 के एडमिट कार्ड हुये जारी
https://bit.ly/Reet-Admit-card-2021
☝️ *एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें*

*गवर्नमेंट द्वारा दिए गए रीट विद्यार्थियों के लिए महत्त्वपूर्ण  निर्देश*

➡️विशेष:- द्वितीय स्तर (कक्षा 6 से 8) की परीक्षा प्रथम सत्र में प्रात: 10:00 बजे से एवं प्रथम स्तर (कक्षा 1 से 5) की परीक्षा द्वितीय सत्र में अपरान्ह 2:30 बजे से प्रारम्भ होगी, इसका विशेष ध्यान रखा जावे |

नोट :- परीक्षार्थियों के लिये महत्वपूर्ण निर्देश :-

➡️परीक्षार्थी स्वयं मास्क लगाकर आयें तथा परीक्षा के दौरान मास्क लगाकर ही बैठें एवं पीने के पानी की डिस्पोसेबल पारदर्शी बोतल स्वयं की लेकर आये (एक लीटर से बड़ी बोतल नहीं लायें।) सरकार द्वारा दी गई Covid-19 की गाईडलाईन का पूर्ण पालन करें।


➡️परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में अपने साथ प्रवेश-पत्र, नीला/काला बाॅल पेन, पहचान-पत्र के लिए आधार कार्ड अथवा पेन कार्ड की मूल तथा उसकी स्वप्रमाणित फोटो प्रति लाना अनिवार्य है।
परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, केल्कुलेटर, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य कोई इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण, घड़ी, अँगूठी, कान के टोप्स, लाकेट, पर्स, हैण्डबेग, डायरी  इत्यादि लाना वर्जित है। 

यदि परीक्षार्थी इस प्रकार की कोई सामग्री साथ लाता है तो उसे अपनी स्वयं की जिम्मेदारी पर परीक्षा केन्द्र के बाहर रखना होगा। परीक्षा केन्द्र की इन वस्तुओं को रखने व सुरक्षा की कोई व्यवस्था एवं जिम्मेदारी नहीं होगी।  परीक्षार्थी आधी बांह का शर्ट/टी-शर्ट/कुर्ता पहनकर ही आयें तथा सेंडिल/चप्पल पहनकर ही आयें |

➡️परीक्षा केन्द्र पर समय पूर्व पहुँचे, परीक्षार्थी परीक्षा से एक घंटे पूर्व केन्द्र में प्रवेश कर सकेगें तथा परीक्षा प्रारम्भ होने से 30 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य है, अर्थात प्रथम पारी में प्रातः 9:30 बजे तथा द्वितीय पारी में अपरान्ह 2:00 बजे के पश्चात् परीक्षा केन्द्र में प्रवेशाज्ञा नहीं दी जावेगी।
परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा समाप्ति से पूर्व परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमिति नहीं दी जायेगी।


परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र की कार्यालय प्रति पर अपना पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो चिपका कर लाना अनिवार्य है।
परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में कार्यालय प्रति पर प्रत्येक पारी में वीक्षक के सम्मुख अपने हस्ताक्षर करेंगे तथा इसे वीक्षक को देना अतिआवश्यक है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)