वीडीओ भर्ती परीक्षा 27-28 को, जारी एडमिट कार्ड

0

Hello 🙋‍♂️ & welcome

In Our Website -👉 Total YT

-----------------------------------------------------

वीडीओ भर्ती परीक्षा 27-28 को, जारी एडमिट कार्ड

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) की ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के 3896 पदों के लिए भर्ती परीक्षा 27 और 28 दिसंबर को उदयपुर के 100 परीक्षा केंद्रों पर होगी।


 एडीएम प्रशासन और परीक्षा समन्वयक ओपी बुनकर ने बताया कि दोनों ही दिन पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक होगी।

Admit card कहाँ से करे Download👇👇


  • All application per जाए
  • Recuirment Portal पर जाए
  • View More par क्लिक करे
  • Now click on admit card
  • Print पर click करें
  • Choose PDF download

अभ्यर्थियों को कोविड प्रोटोकॉल मास्क -दो गज की दूरी सेनेटाइजेशन थर्मल स्कैनिंग के नियमों की पालना के साथ ही परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया जाएगा। नो मास्क नो एंट्री के नियम की सख्ती से पालना कराई जाएगी।
 कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए अलग रूम की व्यवस्था की जाएगी। संक्रमित अभ्यर्थी की परीक्षा के दौरान मौजूद स्टाफ पीपीई किट में रहेगा। 

----------------------------------

इस वीडीओ भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 19 दिसंबर रविवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट👇👇👇👇

वीडियो भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षा की तारीख तक डाउनलोड किए जा सकेंगे।

Note:-

 इस भर्ती परीक्षा के जरिए ग्राम विकास अधिकारी के 3896 पदों को भरा जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी होने की डेट, परीक्षा ड्रेस कोड और एग्जाम गाइडलाइंस जारी कर दी है।
 अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा, जिससे अभ्यर्थियों को तलाशी के बाद परीक्षा कक्षों प्रवेश दिया भेजा जा सके।

........................... 

क्या क्या होगा

प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा, जबकि प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की होगी। सभी प्रश्न बहु विकल्पी होंगे।

 अभ्यर्थी अपने साथ नीली स्याही वाला पैन, एडमिट कार्ड के अलावा कोई ऑरजनल फोटो पहचान पत्र और अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए कलर पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जा सकते हैं। 
..................... 

दो दिन शहर की यातायात व्यवस्था नहीं बिगड़े इसके लिए कलेक्टर चेतन देवड़ा के निर्देश पर एडीएम प्रशासन बुनकर पुलिस परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ प्लान तैयार
कर रहे हैं।

परीक्षा केंद्रों तक परीक्षार्थियों को ले जाने और लाने के लिए बसों का भी इंतजाम किया जाएगा।

 रीट के एग्जाम के दौरान जुटी 90 हजार अभ्यर्थियों के भीड़ के बीच भी जिला पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को नहीं बिगड़ने दिया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)