PTET के ऑनलाइन आवेदन जारी, 50 हजार ने भरे फॉर्म*👇👇
विभिन्न शिक्षक सत्र 2022-2023 के लिए बीएडपाठ्यक्रम तथा प्रदेश में स्थित विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बीए बीएड एवं बीएससी बीएड. पाठ्यक्रम में प्रवेश में के लिए
राज्य सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के नियमानुसार होने वाले प्री-टीचर एज्यूकेशन टेस्ट (पीटीईटी-2022) एवं प्री. बीए बीएड./ बीएससी.बीएड. टेस्ट- 2022 के लिए पात्र अभ्यर्थियों के आवेदन 01 मार्च से पी.टी.ई.टी. वेबसाइट पर ऑनलाईन भरे जा रहे है।
👉PTET' के बारे में पुरी जानकारी हिंदी में
जिसकी अन्तिम तिथि 31 मार्च निर्धारित है।
2022 - प्रो. प्रवीण गहलोत ने बताया, पीटीईटी 2 वर्षीय पाठ्यक्रम में तथा बीए बीएड. एवं बीएससी बीएड 4 वर्षीय पाठ्यक्रम में लगभग पचास हजार विद्यार्थियों के ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
Ptetraj2022 Form यहाँ से भरे🧐
प्रो. गहलोत ने बताया, महाविद्यालय तथा विद्यालय भी अपने स्तर पर विद्यार्थियों की इस संबंध में अवगत करवाएं
कि पीटीईटी 2022 की परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाईन उपलब्ध है।
सभी इच्छुक पात्रता रखने वाले विद्यार्थी पर समय रहते आवेदन कर लें ।